Beach पर लोगों को मस्ती पड़ा भारी, किनारे आ गई खतरनाक शार्क को देख छूटे पसीने, देखें वीडियो
Jul 06, 2023, 13:51 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, एक परिवार बीच पर फुल मस्ती कर रहा है. लेकिन वहां शार्क लोगों के आसपास तैरती दिख रही है. उस बीच पर कपल और कई परिवार अपने बच्चों के साथ पानी में समय बीता रहे थे, तभी किसी ने किनारे के पास एक शार्क को अपनी पंख और पूंछ फड़फड़ाते हुए देखा तो मौजूद लोग डर गए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. देखें भयानक मंजर का ये वीडियो.