शराब पीने से मना करने पर पीजी CareTaker की बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
Apr 01, 2023, 13:00 PM IST
Noida viral video: नोएडा के सेक्टर 58 के बिशनपुरा गांव में एक पीजी के केयर टेकर को तीन शराबी युवकों पीजी के सामने शराब पीने से मना करना भारी पड गया. शराब के नशे में धुत दो से तीन युवकों ने केयरटेकर पीजी से बाहर खींचा और पिटाई की. मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक मिनट 12 सेकंड का वीडियो.