हरियाणा-हिमाचल को जोड़ने वाले तीन पुल भारी बारिश में बहे, जनता उतरी मैदान में
Jul 11, 2023, 23:02 PM IST
Haryana Rainfall Video: लगातार हो रहे बारिश की वजह से दस राज्य ज्यादा प्रभावित हुए हैं इसमें हरियाणा,पंजाब और हिमाचल हुए है. हरियाणा के पंचकुला में पिंजौर से बद्दी जाने वाले तीन पुल तेज बरिश बह गए है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है . अब बारिश बंद हुई है तो लोगों ने राहत की सांस ली है और सरकारी उदासीनता देखने को मिल रही है. पिंजौर से बद्दी जाने वाले तीन पुल एक साथ बह जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा लोगों ने खुद ही काम चलाने के लिए टम्परेरी पुल बनाने में जुट गए ताकि कम से कम आवागमन हो सके.