PM Modi With Ankit Baiyanpuria: अंकित बैयनपुरिया के साथ पीएम मोदी की 75 Day Hard Challange पर चर्चा
Ankit Baiyanpuria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोनीपत के रहने वाले अंकित बैयनपुरिया के साथ सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया. आपको बता दें कि अंकित बैयनपुरिया हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं और हाल ही में उन्होंने 75 Day Hard Challenge पूरा किया था, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में हैं. पीएम मोदी ने भी अंकित से 75 Day Hard Challange के बारे में जाना. देखें वीडियो