New Parliament Inauguration: सेंगोल को दंडवत प्रणाम कर PM मोदी ने किया स्थापित, देखिए Video...
May 28, 2023, 10:59 AM IST
New Parliament Inauguration Video: PM मोदी और स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए पूजन किया जा रहा है. चेन्नई से आए धर्मपुरम अधीनम मठ के 21 अधीनम ने PM मोदी को सेंगोल सौंपा, जिसके बाद PM मोदी ने सेंगोल को प्रणाम करते हुए सेंगोल को स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित कर दिया. देखिए Video...