PM Modi: `मन की बात` के 100वें एपिसोड से PM ने विरोधियों के लिए कही ये बड़ी बात, देखिए Video...
Apr 30, 2023, 11:45 AM IST
Mann Ki Baat Video: मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर PM मोदी ने देशवासियों को धन्यवाद दिया. वहीं अपने मार्गदर्शक लक्ष्मण राव के बारे में बताते हुए कहा कि वो हमेशा कहते थे कि हमे दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए, वो भले ही आपके विरोधी क्यों ना हों. मन की बात कार्यक्रम दूसरों के गुणों को सीखने का माध्यम है.