PM Modi Speech: पीएम के संबोधन के दौरान विपक्ष ने किया Walkout, मोदी बोले- विपक्ष का काम अपशब्द बोलो और भाग जाओ
Aug 10, 2023, 22:45 PM IST
Parliament PM Modi Speech: आज विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पीएम मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया. उस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष की I.N.D.I.A को घमंडिया गठबंधन है. तभी विपक्ष मोदी के संबोधिन के दौरान वहां से वॉक आउट कर जिसपर मोदी ने तंज कसते हुए कहां कि जिनका भरोसा नहीं होता वो सुनाने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन सुनने के लिए तैयार नहीं होता. कहा अपशब्द बोलो और भाग जाओ यही इनका खेल है, सुनिए और क्या.