PM मोदी ने BJP केंद्रीय कार्यालय विस्तार कॉम्लेक्स का किया अनावरण
Mar 28, 2023, 20:18 PM IST
बीजेपी केंद्रीय कार्यालय विस्तार कॉम्लेक्स का आज प्रधानमंत्री द्वारा अनावरण किया गया. अनावरण के दौरान जेपी नड्डा मौजूद थे. बता दें कि इसमें आवासीय परिसर है, जिसमें संगठन से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के लिए आवास है. इस परिषर में 4 ऑडिटोरियम है. एक बड़ा ऑडिटोरियम है जिसकी बैठने की क्षमता 1000 लोगों की है. बाकी 3 छोटे छोटे है, जिसमें दो की क्षमता लगभग 70-70 लोगों के बैठने की है. जबकि एक बड़ा है, जिसमें लगभग 90 लोग बैठ सकते हैं. इतना ही नहीं इस आवासीय कॉम्लेक्स में और भी कई सुविधाएं हैं. जानने के लिए देखिए वीडियो