पुलिस की नजर में पाक-साफ बृजभूषण, लेकिन चार्जशीट में लगे शील भंग करने के गंभीर आरोप
Thu, 15 Jun 2023-3:54 pm,
Pocso Act: महिला पहलवानों से यौन-शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण मामले में आज दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में जार्चशीट दाखिल की है. जानकारी के अनुसार नाबालिग पहलवान लड़की के पिता ने आरोपों को वापस ले लिया था, जिसकी क्नसलेशन फाइल को भी जार्चशीट में लगाया गया है. वहीं अब इस मामले में कोर्ट में 4 जुलाई को सुनवाई हो सकती है. बालिग पहलवानों के मामले में दाखिल चार्जशीट में धारा 354 के तहत शील भंग करने के आरोप लगे हैं. देखें पूरी खबर