Bhiwani Encounter: भिवानी में गो तस्करों ने बरसाई पुलिस पर गोलियां, मिला ईंट का जवाब पत्थर से
Haryana Cow Conservation Act 2015: भिवानी के खानक क्षेत्र में गो तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक गो तस्कर को गोली लगी तथा चार गो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये गौ तस्कर बीती रात्रि भिवानी जिला के खानक-रतेरा बाईपास पर आईसर कैंटर में 16 गोवंश को लेकर गोकशी के लिए ले जा रहे थे. पुलिस को जब इस बारे में गुप्त सूचना मिली तो सीआईए-2 की एक टीम ने उन्हें खानक-रतेरा बाईपास पर घेर लिया. इस दौरान इनमें से एक गौ तस्कर इकबाल ने पुलिस पर पत्थर व गोली से हमला किया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में इकबाल को पुलिस की गोली लगी, जो अब रोहतक पीजीआई में भर्ती है.