दिल्ली-एनसीआर में जारी है प्रदूषण का `अटैक`,जानिए AQI कितना हुआ दर्ज
दिल्ली-एनसीआर में आज भी वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बरकरार है. बता दें नोएडा का AQI 600 पार पहुंच गौए है तो वहीं गुरुग्राम ने भी 500 का आकड़ा. पार किया, दिल्ली में हालात आज कई इलाक़ों में गंभीर बने हुए है AQI 500 के पार. सुबह 5:41मिन पर दिल्ली में रिकार्ड AQI दर्ज.आज दिल्ली का ओवरआल AQI 471, वहीं नोएडा में AQI 616 जो कि गंभीर श्रेणी में.