एक बार फिर गंभीर श्रेणी में प्रदूषण का स्तर, प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी

सोनी कुमारी Mon, 13 Nov 2023-8:27 am,

Delhi Pollution Update: कल देशभर में दिवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. दिवाली के अगले ही दिन प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. पूरी दिल्ली को एक बार फिर धुंध के चादर ने ढक दिया है. राजधानी दिल्ली में सीपीसीबी के मुताबिक अलग अलग स्टेशन में AQI 500 के पार दर्ज की गई है. रियल टाइम डाटा के मुताबिक दिल्ली के ITO में 500 दर्ज किया गया. आईजीआई एयरपोर्ट पर AQI 449 दर्ज किया गया है, R K PURAM 500, लोधी रोड जहां बीते दिन AQI 70 से नीचे दर्ज किया गया था, वहां का AQI अब 500के पास दर्ज किया जा रहा है. वहीं आनंद विहार का AQI 488 दर्ज किया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link