Poonam Pandey: मौत की खबरों के बीच प्रकट हुईं पूनम पांडे, बोलीं `मैं जिंदा हूं`
Feb 03, 2024, 15:51 PM IST
Poonam Pandey alive: एक इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुई पूनम पांडे की मौत की खबर मिस्ट्री बन गई थी. पूनम पांडे की मौत की खबर 2 फरवरी की सुबह आई थी. उनकी मैनेजमेंट टीम ने इस बात का ऐलान किया था कि एक्ट्रेस की मौत हो चुकी है. इसका कारण सर्वाइकल कैंसर बताया गया था. लेकिन पूनम पांडे जिंदा हैं. देखिए क्या रहा मौत के झूठ का कारण