मैं फेल हो गया हूं, रिजल्ट पूछकर जले पर नमक न छिड़के, कमर पर पोस्टर लगाकर घूमता दिखा लड़का
Apr 13, 2023, 12:33 PM IST
Poster Boy: परीक्षा में फेल होने के एक लड़का लोगों के सवालों से परेशान हो गया. लड़के ने इन सवालों करने वालो से बचने के लिए ऐसा तरीका ढूंढा की वह इंटरनेट पर वायरल हो गया. वायरल हो रही वीडियो में एक लड़का अपनी कमर पर एक पोस्टर चिपका कर घूम रहा है. पोस्टर पर लड़के ने परीक्षा में फेल होने के बारे पूछे जाने वाले सवालों के बारे में जवाब दिया है 'मैं फेल हो गया हूं, बार-बार रिजल्ट पूछकर जले पर नमक न छिड़के'. देखें वीडियो