दिल्ली में चंबल जैसी डकैती खुलेआम, आतिशी ने किया LG वीके. सक्सेना पर तीखा हमला
Jun 26, 2023, 12:54 PM IST
Pragati Maidan Tunnel Robbery: दिल्ली में लगातार बढ़ रही लूट, हत्या और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने जमकर एलजी वीके.सक्सेना पर निशाना साधा है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में चंबल जैसी डकैती हो रही हैं और एलजी संवैधानिक व्यवस्था को अनदेखा कर रहे हैं. एलजी पर हमलावर होते हुए आतिशी ने उनका इस्तीफा मांगा है. देखें पूरी खबर