Monsoon 2023: IMD ने जारी किया Pre Monsoon 2023 अलर्ट, दिल्ली समते कई राज्यों में इस दिन शुरू होगी बारिश
May 21, 2023, 15:54 PM IST
Delhi Pre Monsoon 2023 Date: भारत के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी (Summer) का कहर देखने को मिल रहा है. तेज धूप और लू से लोगों को घर से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी के बीच लोगों को बारिश होने का इंतजार है. वइसी बीच आईएमडी ने आंधे से ज्यादा भारत में प्री मानसून को लेकर अलर्ट (Pre-Monsoon)जारी किया है. मौसम विभाग के प्री मानसून अलर्ट के मुताबिक 24 मई से 28 मई तक बारिश होने की संभावना है. वहीं 25 मई तक हर राज्य में बारिश देखने को मिलेगी. पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिलती रहेगी.