KC Bangar: दुष्यंत चौटाला के करीबी HPSC के पूर्व अध्यक्ष KC बांगड़ पर 18 साल बाद मुकदमा क्यों?
Jun 15, 2023, 17:40 PM IST
Former HPSC Chairman: हरियाणा में बीजेपी की समर्थक पार्टी JJP के थिंक टैंक और रणनीतिकार माने जाने वाले डॉ. केसी बांगड़ पर अब Anti Corruption Bureau शिकंजा कसेगा, क्योंकि President Draupadi Murmu ने Dr. KC Bangar को और तत्कालीन 13 सदस्यों के विरुद्ध Prevention of Corruption Act के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है. हरियाणा की आईएनएलडी सरकार में State Public Service Commission के Chairman रहे डॉ. केसी बांगड़ फिलहाल जेजेपी के बड़े नेताओं में शामिल हैं, जिनका बीजेपी के साथ गठबंधन है. देखें पूरी खबर