HAU के दीक्षांत समारोह में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बोलीं- देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे
Apr 24, 2023, 17:54 PM IST
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज हिसार में HAU के दीक्षांत समारोह में पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज केवल डिग्री, मेडल लेने का दिन नहीं है, बल्कि अर्जित क्षमताओं के माध्यम से नई चनुतियों को स्वीकार करने का अवसर है. आज आधे से ज्यादा बेटियां डिग्री लेने वाली हैं. मेडल लेने वाली में भी संख्या बेटियों की ज्यादा है. इससे साबित होता है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं. आज से जो भी आपने सीखा व्यवहारिक उपयोग करने का समय आपके सामने आएगा. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में करियर बनाने का निर्णय लेना आपके लिए दूसरों की मदद करने का रास्ता खोलता है. आप पर निर्भर है कि इसका उपयोग कैसे करेंगे, आपके सामने कई विकल्प होंगे. कृषि क्षेत्र में काम करने का आपको मौका मिलेगा. देश की तरक्की के लिए किसानों का खास योगदान है.