निजी स्कूलों की भारी भरकम फीस से गरीबो को मिली राहत,100 प्ले स्कूल सरकार की तरफ से खोले गए
हरियाणा प्रदेश के चार हजार के लगभग आंगनबाड़ी केंद्र अब प्राईवेट प्ले-वे स्कूलों की तर्ज पर विकसित किए गए है. अब खेल-खेल में शिक्षा के माध्यम से नई शिक्षा नीति के तहत पांच वर्ष तक के बच्चे सरकारी आंगनबाड़ी जो कि प्ले स्कूल के रूप में विकसित, उनमें शिक्षित होने के बाद सीधे पहली कक्षा में दाखिला ले सकेंगे. नर्सरी व प्री-नर्सरी का कार्य अब आंगनबाड़ी केंद्रों से प्ले स्कूल बने केंद्रों में पूरा कर लिया गया.