Bhagwant Mann ने सुनाया `100 रुपये शगुन` का किस्सा, चुनाव अभियान में BJP पर छोड़े शब्द बाण
AAP Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना कैंपेन शुरू किया है. चुनावी कैंपेन में पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी की गारंटी पर चुटकी लेते हुए शायरी सुनाई. वहीं भगवंत मान में पीएम मोदी द्वारा गैस सिलेंडर में 100 रुपए की छूट को एक कहानी के हवाले से कटाक्ष करते हुए शगुन बताया. देखें वीडियो