हाईकोर्ट ने CBI को लगाई फटकार, पूछा-हरियाणा में सरकारी स्कूल से कहां गए 4 लाख बच्चे?
Jul 31, 2023, 13:02 PM IST
Punjab Haryana High Court: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी दाखिले का मामला पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. हाईकोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए तीन हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. दरअसल साल 2016 में एक मामले को लेकर सरकार ने कोर्ट में सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या पेश की थी, जिसके अनुसार साल 2014-15 में प्रदेश के स्कूलों में करीब 22 लाख बच्चे पढ़ रहे थे, लेकिन 2015-16 में इनकी संख्या 18 लाख रह गई थी. हाईकोर्ट ने पूछा था कि एक साल में 4 लाख बच्चे कहां गए. क्या दाखिलों के पैसे को हड़पने के लिए ऐसा किया गया या गेस्ट टीचरों को बचाने के लिए? इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को 2019 में जांच सौंपी थी. देखें पूरी खबर