Punjab State Dear Holi Bumper Lottery: रातों-रात दिल्ली के टेलर की खुली किस्मत, 2.5 करोड़ की लॉटरी ने बदली जिंदगी
Mar 14, 2023, 13:45 PM IST
Punjab State Dear Holi Bumper Lottery: कहते हैं कि भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. ऐसा ही हुआ दिल्ली से पंजाब आए शख्स के साथ जो लुधियाना की एक फैक्ट्री में कटर मास्टर का काम करता है. दरअसल लुधियाना में होजरी कटर मास्टर ने गांधी भाई घंटाघर स्थित लॉटरी स्टॉल से लॉटरी खरीदी थी, जिसमें उसकी ढाई करोड़ रुपये जीते. बंपर लॉटरी जीतने के बाद होजरी कटर मास्टर ने कहा कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह करोड़पति बन गए हैं.