Indian Ex Navy Officers: कतर की जेल में बंद भारतीयों की हुई रिहाई, पीएम मोदी की अमीर से दोस्ती काम आई
Qatar Jail: कतर ने 8 भारतीयों को रिहा कर दिया है. इनमें से 7 भारतीय वतन लौट आए हैं. कतर में 8 भारतीयों की रिहाई सीधे-सीधे मोदी सरकार की कूटनीतिज्ञ जीत मानी जा रही है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कतर के अमीर हमाद के साथ दोस्ती भी काम आई है. सभी पूर्व अधिकारियों ने पीएम मोदी और कतर के अमीर का भी धन्यवाद दिया. एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि उनकी रिहाई बिना भारत सरकार की कोशिशों के मुमकिन नहीं था. देखें वीडियो