Ramayan: जानिए किसने दिया था रावण को शाप, बंदर करेंगे तुम्हारा नाश
Dec 29, 2023, 00:57 AM IST
Ramayana: रावण को महाज्ञानी माना जाता है. लेकिन ज्ञानी होने के बावजूद वह दुराचारी था. धर्म ग्रंथों के अनुसार रावण को अपने जीवनकाल में छह बार शाप मिला था. यही शाप उसके सर्वनाश का कारण बने और उसके वंश का समूल नाश हो गया. चलिए जानते हैं कि रावण का नाश बन्दर ही करेंगे, ये शाप किसने दिया था. जानते हैं पूरी कहानी