7 राशि के जातक राहु- केतु के बुरे प्रभावों से बचने के लिए, 30 अक्टूबर से पहले जरूर कर लें ये काम
30 अक्टूबर को राहु- केतु अपना घर बदल रहे हैं. राहु- केतु की चाल बदलते ही सभी के जीवन में बड़े बदलाव होंगे. लेकिन इन होने वाले बदलावों का किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा और उससे बचने के क्या उपाए हैं. आइए जानते हैं ज्योतिष आचार्य कृष्ण माहेश्वरी से