Planets and Shiv Puja: आपके ग्रह चल रहे हैं खराब और जीवन हो गया है जहन्नुम तो इस तरह शिव आराधना से बनेगी बात

Jun 28, 2023, 13:42 PM IST

Graho ko shant karne ke upay: अक्सर ग्रहों की स्थिति से जिंदगी में परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. किसी जातक का राहु बिगड़ा होता है तो किसी का केतु, कोई शनि की साढ़ेसाती तो किसी का मंगल खराब होता है. प्राय: इसके घातक दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं. ऐसी स्थिति में ग्रहों को शांत करने से ही फायदा मिलता है तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी से उन आसान और सरल उपायों के बारे में जो आपकी जिंदगी से परेशानियों के बादल को हटा देंगे और सफलता आपके कदम चूमने लगेगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link