राहुल गांधी को पासपोर्ट मामले में कोर्ट की तरफ से मिली NO OBJECTION CERTIFICATE, जानें क्या है पूरा मामला
May 26, 2023, 13:54 PM IST
Rahul Gadhi Pasport NOC: राहुल गांधी को पासपोर्ट मामले में NOC जारी हुई है, Rouse Avenue Court द्वारा राहुल गांधी 3 साल के लिए यह एनओसी दी है. कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की मोदी उपनाम मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद उन्होंने अपना डिप्लोमेटिक पासपोर्ट जमा करवाना पड़ा था. अब राहुल को अमेरिका यात्रा के लिए नए पासपोर्ट की जरूरत पड़ने पर कोर्ट से एनओसी के लिए याचिका दायर की थी. देखें पूरी खबर