Rahul Gandhi Video: मोदी सरनेम केस में माफी नहीं मांगेंगे राहुल गांधी, SC में दाखिल किया जवाब, घमंडी कहना गलत
Aug 02, 2023, 23:00 PM IST
Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि इस केस में माफी न मांगने के चलते शिकायतकर्ता की ओर से मुझे घमंडी कहना गलत है. मेरा स्टैंड हमेशा से ये रहा है कि मैने कोई अपराध नहीं किया है, लिहाजा दोषी ठहराने जाने का फैसला गलत है.अगर मुझे माफी मांग कर समझौता करना होता, तो ये मैं बहुत पहले कर चुका होता.