राहुल गांधी ने दिया BJP नेताओं को कष्ट, कहा `आज आपको डरने की जरूरत नहीं है`
Aug 09, 2023, 13:23 PM IST
Rahul Gandhi: सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी आज फिर लोकसभा पहुंचे और जैसा अंदाजा था वैसा ही कुछ हुआ. हालांकि आज राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि वह आज दिल की बात करना चाहते हैं. भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पिछली बार जब अडाणी का नाम लिया तो BJP नेताओं को कष्ट हुआ था, मैं आज मेरे बीजेपी के मित्रों को डरने की जरूरत नहीं है. देखें वीडियो