Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने बताया किन तीन मुद्दों से डरकर भागती है BJP, देखें वीडियो
caste census: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, "पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत के लिए अपनी जिंदगी दे दी, वह सालों जेल में रहें. राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कहा कि 'उनको शायद इतिहास नहीं मालूम, ये बात केवल भ्रमित करने के लिए की गई है'. मूल मुद्दा जातीय जनगणना, भागीदारी और देश का धन किसके हाथों में जा रहा है, ये है. इस मुद्दे पर ये लोग चर्चा नहीं करना चाहते हैं, इससे डरते हैं, भागते हैं. हम इस मुद्दे को आगे लेकर जाएंगे और गरीब लोगों को उनका हक हम दिलाएंगे