Rahul Gandhi: अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार, नागपुर में बोला तीखा हमला
Congress Foundation Day: कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 'हैं तैयार हम' रैली का नागपुर में आयोजन किया गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि 1,50,000 युवाओं को हिंदुस्तान की सेना और वायुसेना के लिए चुन लिया गया था. मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की और इन युवाओं को आर्मी और वायु सेना में नहीं आने दिया गया".