हेल्पलाइन 139 के रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, `रेल वॉर रूम` करेगा हाथों हाथ समस्याओं का निपटारा
May 09, 2023, 13:23 PM IST
Rail War Room: ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्याओं का समाधान अब सीधा रेलवे मंत्रालय द्वारा किया जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की भी इस पर सीधी नजर रहेगी. समय-समय पर रेल में सफर करने वाले यात्री अपनी समस्याओं के निवारण के लिए जूझते दिखाई देते हैं. यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे ने 139 हेल्पलाइन के बाद अब रेल से यात्रा करने वालों को एक और सुविधा दी है जिसका नाम है "रेल वॉर रूम". यह 27 घंटे यात्रियों को सुविधा देगी.