PM मोदी ने किया किसान सम्मान निधि दोगुनी करने का ऐलान, कांग्रेस को बताया झूठ बोलने में माहिर
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज मैदान में हैं. आज PM मोदी ने राजस्थान के करौली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. PM मोदी ने कहा कि मैं राजस्थान को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. PM ने राजस्थान से कांग्रेस के 'जादूगर' और दिल्ली से 'बाजीगर' को झूठ बोलने में माहिर बताया. साथ ही PM किसान सम्मान निधि को दोगुनी करने का वादा किया. अभी किसानों को हर 4 महीने में 2 हजार रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में मिलते हैं.