Raksha Bandhan: रक्षा बंधन को लेकर सारी दुविधा खत्म, कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने बताया शुभ मुहूर्त
Raksha Bandhan auspicious time: भाई बहनों का सबसे पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन का त्योहार माना जाता है, जिसमें बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर यह त्यौहार मनाती है तो वहीं भाई भी इस त्योहार पर बहन की रक्षा करने की प्रण लेता है. इस रक्षाबंधन का त्यौहार लोगों के मन को दुविधा में डाल दिया है की हम रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को है या 31 अगस्त को. वहीं सभी दुविधा को दूर करते हुए कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने रक्षाबंधन का सही समय और सही तारीख को बताया है. उन्होंने कहा कि 30 तारीख को 10 बजकर 58 मिनट पर पूर्णिमा शुरू हो रहा है मगर इसके साथ ही भद्रा भी चढ़ जा रहा तो ऐसे में भद्रा का चढ़ना अशुभ घड़ी मानी जाती है. इसलिए बहन भाई को 30 अगस्त को राखी ना बांधकर 31 अगस्त को राखी बांधे क्योंकि 31 अगस्त पूरे दिन पूर्णिमा काल में रहेगा.