Ram Mandir: राममय हुआ पूरा अयोध्या, सरयू नदी के तट पर भक्तों ने किया `सीताराम` का जाप VIDEO
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. लोगों में भी इसका उत्साह अलग ही नजर आ रहा है. अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसे में सरयू नदी के तट पर भक्त 'सीताराम' का जाप करते हुए नज़र आ रहे हैं . आप भी देखिए..