Janakpur: दामाद श्री राम के लिए ससुराल से आ रहे कुछ खास उपहार, खुद अयोध्या लेकर आएंगे जनकपुरवासी
Dec 30, 2023, 17:23 PM IST
Janakpur Dham to Ayodhya: मिथिला की पुरानी परंपरा है जब बेटी का गृहप्रवेश होता है तो मायके से फल पकवान वस्त्र आभूषण का उपहार भेजा जाता है. 22 जनवरी को भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस मौके के लिए उनके ससुराल जनकपुर से खास उपहार भेजा जा रहा है. नेपाल के जनकपुर को मां सीता का मायका माना जाता है. चलिए हम आपको बताते हैं की वो खास तोहफे क्या हैं