Ram Idol Special Qualities: रामलला का धनुष किस चीज से बना था, मूर्ति पर चढ़े आभूषणों में क्या हैं खासियत?
रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश ही नहीं, पूरी दुनिया में यह श्रद्धा दिखाई दी.भगवान राम की मूर्ति इतनी ज़्यदा खूबसूरत थी कि किसी की नज़र नहीं हट रही थी.शानदार आभूषणों से सजी भगवान राम के हाथ में दिख रहे धनुष और बाण का के बारे में क्या आप जानते हैं कि उसका नाम क्या है ? साथ ही ये दोनों चीजें कितनी खास हैं और इसके पीछे की कहानी क्या है.चलिए आपको बताते हैं एक छोटी से कहानी के जरिए...