राम रहीम को फिर भेजा जाएगा जेल, यूपी के बागपत से ले जाया जायेगा रोहतक
राम रहीम को एक बार फिर से जेल भेजा जाएगा, डेरी प्रमुख को 21 दिनों की फरलो मिली थी जी कि खत्म हो गई है.यूपी के बागपत से रोहतक ले जाया जायेगा इसके लिए जेल परिसर से सुरक्षा बढ़ाई गयी है और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो..