Ram Ramapati Bank: वाराणसी में है भगवान राम का अनोखा बैंक, जमा है 19 अरब से ज्यादा की `पूंजी`
Jan 04, 2024, 18:43 PM IST
Ram Ramapati Bank: अयोध्या के मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसे लेकर रामभक्तों में उत्साह चरम पर है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि वाराणसी में एक ऐसा अनोखा बैंक है, जहां 19 अरब राम नाम की पूंजी जमा है. इस बैंक को न सरकार और न ही कारोबारी घराना चला रहा है, बल्कि भगवान राम के भक्त ही करते हैं. राम भक्त हनुमान को इस बैंक का सेक्रेटरी बनाया गया है. दुनिया के सबसे अनोखे बैंक के बारे में जानने के लिए देखें वीडियो