रणदीप सुरजेवाला ने सरकार को घेरा, कहा- HPSC नहीं `हेरा फेरी सर्विस कमेटी` है
Jun 15, 2023, 01:00 AM IST
कर्नाटक में जीत के बाद पहली बार कैथल पहुंचे रणदीप सिंह सुरजेवाला. इस मौका पर उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी बात की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान से ही अमृत काल चलेगा.