Range rover viral video: रेंज रोवर बनी रिक्शा, लोगों ने कहा कौन है इसका इंजीनियर
सोशल मीडिया आए दिन कई सारे मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को चौका देते हैं. अब हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखने के बाद आपको अपनी आखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रेंज रोवर के चारों टायर लोहे के हैं, जो भी इस कार में बैठा है वो इन्हीं पहियों के साथ रेंज रोवर को आगे पीछे भी कर रहा है. वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि रेंज रोवर को रिक्शा बना दिया है.आप भी देखिए