Diwali Rangoli: दिवाली पर महंगे रंगों का इस्तेमाल किए बिना इन चीजों के यूज़ से बनाएं खूबसूरत रंगोली
Nov 11, 2023, 20:18 PM IST
Rangoli Ideas for Diwali: दिवाली के त्यौहार में हर कोई अपने घर लक्ष्मी का आगमन हो ये चाहता है. इसलिए अपने घर को खूब सजा धजा कर रखते भी हैं ताकि शुभ ऊर्जा का प्रवेश हो और लक्ष्मी की कृपा हो. हम आपको कुछ बेहतरीन और सिंपल डिजाइन बताने वाले हैं. यह रंगोली डिजाइन बनाने में बहुत सरल है. इस रंगोली की खास बात ही यही है कि इसे आप बिना रंगो के भी खूबसूरती से बना सकते हैं