Rania Election Result: रनियां के रण में पोता देगा दादा को मात! शुरुआती रुझानों में अर्जुन चौटाला आगे
Rania Election Result 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों में वोटों की गिनती जारी है. रनियां विधानसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अर्जुन चौटाला आगे चल रहे हैं. दरअसर, रनियां से उनके दादा रणजीत सिंह चौटाला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. शुरुआती रुझानों में पोता-दादा को मात देता हुआ नजर आ रहा है. अर्जुन चौटाला का कहना है कि हमने लगातार मेहनत की है और हमें विश्वास है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी.