Viral Video: दिल्ली मेट्रो कम था जो अब रैपिड रेल में भी शुरू हुआ डांस
Mar 27, 2024, 18:36 PM IST
Rapid rail viral Dance Video: चलती दिल्ली मेट्रो से रील्स का वायरल होना अब कोई नई बात नहीं हैं. तमाम शिकायतों के बाद भी मेट्रो में अतरंगी हरकतें जारी हैं. मेट्रो में अतरंगी हरकतें लेकिन लगता है कि अब यह रैपिड ट्रेन तक पहुंच गया है. एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिलाएं देसी गाने पर नाचती हुई नजर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि घटना मोदीनगर स्टेशन के आसपास का है. आप भी देखिये वीडियो