डरपोक चूहे ने बिल्ली से बचने के लिए कुछ ऐसे की हरकतें, वीडियो देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए यूजर्स
Apr 13, 2023, 18:44 PM IST
Rat funny acting: इंटरनेट पर अक्सर जानवरों की मजेदार वीडियो वायरल होती रहती हैं. एक चूहे का ऐसा ही वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है. जिसमें चूहा बिल्ली के आगे गुलाटी लगाता नजर आ रहा है. बिल्ली बार-बार गुलाटी लगा रहे चूहे को छू कर देखती है की इसको क्या हुआ है. लेकिन चूहा अपनी जान बचाने के लिए गुलाटी मारना बंद नहीं करता है. यूजर्स ने वायरल वीडियो में चूहे की हरकत देख मजेदार रिएक्शन दिए हैं. देखें वीडियो