Elvish Yadav: रेव पार्टी केस के बीच `कट्टर हिंदू` का वीडियो हुआ वायरल
Elvish Yadav: Noida Sector 49 के पुलिस स्टेशन में दर्ज Rave Parties Case में Bigg Boss OTT विजेता एल्विश यादव का नाम जुड़ने के बाद मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं अब एल्विश यादव की कुछ पुरानी वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है, इनमें से एक वीडियो एल्विश अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में घूमता दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुछ देर के बाद एल्विश यादव कहता है कि गर्व से हिंदू हूं, Proude To Be Hindu... देखें वीडियो