Lal Tajmahal: सिर्फ शाहजहां ने ही नहीं, एक पत्नी ने भी बनवाया था ताजमहल
Nov 01, 2023, 14:46 PM IST
Lal Tajmahal History: आगरा में एक नहीं बल्कि दो ताजमहल हैं. जी हां, सुनकर आप सोच रहे होंगे कि दूसरा ताजमहल कौन-सा है और इसका रहस्य क्या है? शाहजहां और मुमताज के इश्क की निशानी संगमरमर के ताजमहल को आपने कई बार देखा होगा और यहां गये होंगे, लेकिन लाल ताजमहल शायद की गये होंगे और यहां के बारे में कम ही सुना होगा. यहां हम आपको लाल पत्थर से बने लाल ताजमहल के बारे में बता रहे हैं. यह लाल ताजमहल भी मोहब्बत की ही निशानी है