रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं, फाइनली इस वीडियो को देख आपको चल जाएगा पता
Rekha birthday: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती काबिले तारीफ है. रेखा आज भी अपने एक झलक से लोगों को दीवाना बना देती हैं. 10 अक्टूबर को रेखा अपना अपना सेलिब्रेट करती हैं. ऐसे में एक सवाल है जो रेखा के चाहने वाले और सभी के मन में आता है कि आखिर रेखा अपने मांग में किसके नाम का सिंदूर लगाते हैं. आज भी लोग अपने इस वीडियो के जरिए बताते हैं कि आखिर रेखा के सिंदूर का सच क्या है..