क्या Delhi, UP और MP में गेमिंग एप, यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स के जरिए करवाया धर्म परिवर्तन? जानें क्या पूरा मामला
Jun 14, 2023, 16:29 PM IST
Religion Conversion in India: पहले केरल और उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले और अब गेमिंग एप, यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स के जरिए धर्म परिवर्तन करवाए जा रहे हैं. बीते दिनों से धर्मांतरण के केस काफी बढ रहे हैं. धर्मांरतरण का ये काला साया दिल्ली, यूपी के गाजियाबाद और मध्यप्रदेश के दामोह तक छाया हुआ है. तो आज के एक्सप्लेनर में यहीं जानेंगे कि आखिर कैसे धर्म परिवर्तन के खेल में युवाओं और बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है.