Republic Day Full Dress Rehearsal: कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा विकसित हरियाणा
Haryana ki jhanki : दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मंगलवार को 75वें गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. इसमें हरियाणा की झांकी निकाली गई. परेड में हरियाणा प्रदेश की झांकी को लगातार तीसरी बार शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है. इस दौरान जय हरियाणा, विकसित हरियाणा’ गीत की गूंज सुनाई दी. हरियाणा की झांकी की थीम ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान’ रखा गया है।